मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर सभी सम्मानित अधिकारियो को प्रदेश की प्रगति के सूत्रधार बताते हुये उनके उत्कृष्ट कार्यो पर सम्मानित होने पर शुभकामनाएं देते हुये आगे भी प्रदेश के विकास में लगे रहने का आव्हान किया। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के साथ ही स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ,इंदौर के मनीष सिंह एवं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मंच से जय श्री महाकाल के जयकारे लगाए गए ।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन्हीं अफसरों के बदौलत हमारा मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।जो अफ़सर अच्छा काम कर रहे हैं वे सम्मान के हकदार हैं , दिन रात मेहनत करके जो उन्होंने सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाया है उसे जनता गदगद है,मैं चाहूंगा कि ऐसे अफसर सम्मानित होते रहे।।सीएम ने राज्यपाल की भी तारीफ करते हुए कहा कि मंगू भाई पटेल जैसा राज्यपाल उन्होंने आज तक नहीं देखा जो लगातार सक्रिय रहते हैं । धर्मेंद जयसवाल वेबन्यूज ।
No comments:
Post a Comment