विद्यार्थी हनुमान जी से प्रेरणा ले....आचार्य शेखर
इंदौर(wni)ड़ॉ ए पी जे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय इन्दौर के फार्मेसी संकाय में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का समापन समारोह परम पूजनीय महामंदलेश्वर आतुलेशानंद सरस्वती आचार्य शेखर जी महाराजा के मुख्य आतिथ्य मै सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में ड़ॉ दीपिका पाठक, कुलपति,ड़ॉ राजीव विश्वकर्मा उपकुलपति,ड़ॉ रेवती गुप्ता,अधिस्ठता,ड़ॉ करुणाकर शुक्ल प्राचार्य ने स्वागत किया।कार्यक्रम में महाराज जी द्वारा विद्यथियोँ को सम्बोधित करते हुए,विद्यार्थियो को हनुमान जी से कर्यकोशाल,प्रबंधन ओर सम्ंरपण की शिक्षा लेने का आवाहन किया गया। विद्यथियोँ में राष्ट्र भक्ति ओर हिन्दू संस्कृति की भावना विकसित करने के लिए शिक्षकों का आवाहन किया गया । कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यथियोँ को परम पूज्य गुरुदेव द्वारा सम्मानीत किया गया। कार्यक्रम में विश्विद्यालय के विद्यथि,प्राचार्य,शिक्षक एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment