बीएनपी से सेवानिवृत्त होने पर श्री वागजी को दी गई भावभीनी विदाई..

देवास। बीएनपी में विगत 37 वर्षों से कार्यरत सर्जन वागजी 31 अक्टूम्बर 2022 को सेवानिवृत्त हो गये। उनकी सेवानिवृति पर बीएनपी के स्टॉफ ने उन्हें भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। वही श्री वागजी की सेवानिवृत्त होने पर उनके परिजन व रिश्तेदार जो इंदौर, धार, नीमच, उज्जैन, खंडवा, नोएडा से आये थे, उन्हें ढोल तासे के साथ बीएनपी कार्यालय पहुंचे और उनकी सेवानिवृति पर उनके खुशहाल जीवन की मंगल कामना करते हुए उन्हें हार माला पहनाकर जुलूस के रूप में बीएनपी कार्यालय से उन्हें उनके निज निवास अलकापुरी कालोनी लेकर आये। इस दौरान ढोल तासे पर रिश्तेदार व समाजजनों ने जमकर डांस कर खुशी का इजहार किया। घर पहुंचने पर उन्हें धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार समाजजनों के साथ चर्च के पास्टर सनी व भोपाल से विशेष अतिथि के तौर पर पधारे अर्जुन सिंह पास्टर ने उन्हें व उनके परिवार की खुशहाली के लिए प्रभु यीशु से प्रार्थना की व समाजजनों ने मंगल गीत गाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उसके बाद शाम को सभी रिश्तेदार, समाजजनों का सहभोज रखा गया था। उनकी विदाई समारोह के दौरान समाजजनों व ईष्ट मित्रों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment