उज्जैन,पोहा फैक्ट्री में आग तीन की मौत अन्य घायल....

उज्जैन(wni)आज शाम उद्योग पूरी स्तिथ पोहा फेक्ट्री में भीषण आग लग जाने से दो महिला मजदूरों सहित तीन की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य कर्मचारी घायल बताए जा रहे है। घटना स्थल पर पहुँचे जिला कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने स्तिथि का जायजा लिया ,आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया ज रहा है परंतु अभी स्पष्ट नही कहा जा सकता ।फायर ब्रिग्रेट के चार दमकलों ने आग पर जल्द काबू पा लिया जिससे आसपास आग नही फेल सकी  फेक्ट्री शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी राकेश जिंदल की है।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment