ड़ॉ शुक्ल, आई पी जी ए अधेयता सम्मान 2022 से सम्मानित
उज्जैन(wni) ड़ॉ करुणाकर शुक्ला को उनके शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में वर्ष 2022 में उनके योगदान के लिये आई पी जी ए के 34 वें राष्ट्रीय अधिवेशन, डी.वाय.पाटिल विश्विद्यालय नवी मुम्बई में राष्ट्रीय अधेयता सम्मान 2022 प्राप्त हुआ।ड़ॉ करुणाकर शुक्ल जन सेवा एवं शिक्षण समिति उज्जैन के मध्यम से स्वस्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं,वह ड़ॉ ए पी जे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय में प्राचार्य एवं अधिस्ठता के पद पर कार्यरत हैं।सम्मान प्राप्त होने पर ड़ॉ घनश्याम शर्मा,श्री रवि नगयाच,श्री संजय वर्मा,श्री बीनू कुशवाहा एवं समस्त शुभचिंतको ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । उपरोक्त जानकारी ड़ॉ अखिलेश तिवारी उपाध्याय जन सेवा एवं शिक्षक समित के द्वारा दी गईं।धर्मेन्द्र वेबन्यूज उज्जैन।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment