मिजोरम राज्यपाल श्री सिंह ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया....

उज्जैन 27 अप्रैल 2025 (wni)पूर्व आर्मी चीफ एवं केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री एवं वर्तमान में राज्यपाल मिजोरम श्री वी.के.सिंह ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन-पूजन किये।
पूजन श्री आशीष पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक श्री एस.एन. सोनी द्वारा श्री सिंह का स्वागत व सत्कार किया गया।धर्मेंद्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

कलेक्टर श्री सिंह ने पंचकोशी यात्रा मार्ग के अंतर्गत अम्बोदिया पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया।

उज्जैन (wni) जिला कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह ने आज  बिल्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजन-अर्चन किया, तथा मंदिर परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अम्बोदिया पहुंच मार्ग को दुरुस्त करने व मार्ग की लेवलिंग शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि 19 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने पड़ाव स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यात्रियों का पंचकोशी यात्रा अनुभव सुखद और व्यवस्थित हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।
इस अवसर पर सेवा धाम आश्रम, अम्बोदिया के संचालक श्री सुधीरभाई गोयल ने नवागत कलेक्टर श्री सिंह का स्वागत किया।
निरीक्षण एवं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।धर्मेंद्र वेबन्यूज उज्जैन।

हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल किये जाने के विरोध में फहराये काले झंडे, जताया आक्रोश..

उज्जैन(wni) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में आरोप पत्र दाखिल किये जाने के विरोध में 16 अप्रैल को कांग्रेस ने काले झंडे फहराते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कार्यालय क्षीर सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सोनीया गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वाहन रैली के रूप में आयकर भवन पहुंचे। आयकर परिसर में शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस, पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल सहित बटुक शंकर जोशी, अजीत सिंह ठाकुर, चेतन यादव, माया त्रिवेदी, विक्की यादव, महेश सोनी, रवि भदौरिया आदि ने संबोधित करते हुए मोदी सरकार की इस कार्यवाही को राजनीति का गंदा खेल बताया। सभी वरिष्ठ नेताओ ने कहा कि मोदी सरकार की इस षडयंत्र पूर्वक कारवाई के खिलाफ हम सब हमारे राष्ट्रीय नेताओं के साथ खड़े हैं। कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के साथ खड़ा है। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि इस प्रदर्शन में राजेंद्र वशिष्ठ, प्रभारी चंदर सिंह सोंधिया, करण कुमारिया, अभीषेक शर्मा, वीरेंद्र गोसर, रमेश परिहार, श्रवण शर्मा, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, गब्बर कुवाल, परमानंद मालवीय, फिरोज पठान, मोहित जायसवाल, अनवर नागोरी, सादिक कुरेशी, अर्पित दुबे, सपना सांखला, चैन सिंह चौधरी, प्रकाश सोलंकी, चुन्नी लाल धैर्य, श्याम जटिया, अर्पित यादव, सुनील जैन, लकी ठाकुर, ओम प्रकाश रामी, सुरेश गहलोत, सोनीया ठाकुर, नीलम विश्वास, ऊषा मालवीय, रश्मि त्रिवेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन नेता प्रति पक्ष रवि राय ने किया।
महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए विधायक महेश परमार ने कहा कि भारत 75 वर्षों में अधिक पुराने लोकतंत्र की विरासत का दावा करता है, तब देश के भीतर एक खतरनाक प्रवृत्ति लगातार गहराती जा रही है, केंद्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग की। विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर बदले की भावना से की जा रही कार्यवाही, लोकतंत्र की आत्मा को निरंतर घायल कर रही है। हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है। यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि स्पष्ट रूप से यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता का भी प्रतीक है। 
मुकेश भाटी ने कहा कि जिस परिवार ने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया, जिनके अपने बलिदान हुए, उस गांधी-नेहरू परिवार को केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार बार-बार अपमानित करने का असफल प्रयास कर रही है। 2014 से लगातार यह देखा जा रहा है कि विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियों का मनमाना उपयोग किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट है कि यह एक राजनीतिक हथियार के रूप में एजेंसियों को प्रयोग करने की रणनीति है। 
विधायक महेश परमार, दिलीप गुर्जर पूर्व विधायक, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुकेश भाटी, दिनेश जैन बोस विधायक, मुरली मोरवान पूर्व विधायक, कमल पटेल अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस सहित समस्त कांग्रेसजनों ने ज्ञापन सौंपते हुए महामहिम से मांग की कि इस गंभीर प्रकरण में स्वतः संज्ञान में और केंद्र सरकार से जवाब तलब करें कि बिना किसी मूल शिकायत के किस आधार पर वर्षों पुराने प्रकरण को पुनः खोलकर विपक्ष के शीर्ष नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है? राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की आड़ में लोकतंत्र को कुचलने की साजिश को रोका जाए। देश की संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा बचाने हेतु भी आप तत्काल हस्तक्षेप करें। इस प्रकार की कार्रवाइयों पर तत्काल निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायिक जांच की व्यवस्था हो, जिससे देश की जनता के बीच एजेंसियों की निष्पक्षता और लोकतंत्र की साख बची रह सके।वेबन्यूज

नवागत सिंहस्थ मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये...

उज्जैन,14 अप्रैल 2025 (wni) नवागत सिंहस्थ मेला, मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह सोमवार सायं उज्जैन पहुंचे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का दर्शन व पूजन किया। पूजन श्री आकाश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। 
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर प्रशासक श्री प्रथम कौशिक द्वारा श्री सिह का स्वागत किया गया।धर्मेंद्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने किए बाबा महाकाल के दर्शन...

उज्जैन 14 अप्रैल 2025(wni) नवागत कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह श्री महाकालेश्वर मंदिर पधारे एवम भगवान श्री महाकालेश्वर जी का दर्शन  पूजन किया। पूजन पुजारी आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। 
  मंदिर प्रबन्ध समिति के  प्रशासक श्री प्रथम कौशिक द्वारा श्री सिंह का  दुपट्टे, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की फ़ोटो प्रदान कर सम्मान किया गया।धर्मेंद्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के एक दिन छोड़कर जलप्रदाय का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण ...रवि राय

उज्जैन(wni) विगत 31 अक्टूबर 2024 से प्रतिदिन जलप्रदाय का निर्णय लिया गया था, इसके बाद मात्र 160 दिवस में ही एक दिन छोड़कर जलप्रदाय का निर्णय महापौर मुकेश टटवाल ने नगर के जनप्रतिधियों से चर्चा किये बगैर ही ले लिया। इस भीषण गर्मी में बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के एक दिन छोड़कर जलप्रदाय का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि शहर में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय का निर्णय नगर निगम में निर्वाचित पार्षदों से बिना चर्चा के ही ले लिया गया। किसी भी प्रकार की सहमति किसी से प्राप्त नहीं की गई। यह नीतिगत निर्णय है इसलिए निगम परिषद की बैठक बुलाकर के ही निर्णय लिया जाना चाहिए था। साथ ही बिना किसी वैकल्पिक की व्यवस्था के नागरिकों को जल संकट में डालना अविवेक पूर्ण कार्य है। भीषण गर्मी में प्रतिदिन पानी की व्यवस्था करना निगम की जवाबदारी है और इस जवाबदारी से नगर की भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बच नहीं बस सकती। 20 वर्षों से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है परंतु इस धार्मिक नगरी के नागरिक वर्ष भर में छह माह तक जल संकट का सामना करते हैं। मां नर्मदा नदी के पानी को लाने का दावा करने वाले अपने आप को भागीरथ बताने वाले नेता कहां गायब हो चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि 3 वर्षों से नर्मदा की लाइन गऊघाट प्लांट तक नहीं आ पाई है। इन नेता और अधिकारियों के भरोसे सिंहस्थ 2028 में होने वाले विकास कार्यों की कल्पनाभर डराने वाली है। नए बोरिंग खनन कार्य बंद है, ऐसे में मात्र 35 टैंकरों के भरोसे जलप्रदाय व्यवस्था है। 1500 हैंड पंप को रिपेयर करने के लिए आठ कर्मचारी हैं वहीं 400 पावर पंप पर मात्र 10 कर्मचारी ऐसे में जलप्रदाय की व्यवस्था शहर मे क्या होगी। नेता प्रतिपक्ष रवि राय, कांग्रेस की वरिष्ठ पार्षद माया त्रिवेदी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र गब्बर कुवाल, निकिता मालवीय, सपना सांखला, हाजरा बी, छोटेलाल मंडलोई, इमरान खान, शाहीन मुजीबुर्रहमान, पूनम जायसवाल, अर्पित दुबे, प्रेमलता रामी, रूकसाना नागोरी, नजमा बी, नाजिया कुरेशी, शमशाद शाह लाला, सुलेखा वशिष्ठ ने नगर के नागरिकों से आवाहन किया कि वह अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को इस बात के लिए प्रेरित करें उन्हें जागृत करें की महापौर का लिया गया निर्णय पूर्ण रूप से नगर के नागरिकों को कष्ट में डालने वाला है। वेबन्यूज उज्जैन।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने उज्जैन प्रवास के दौरान भगवान श्री महाकाल का पूजन किया

उज्जैन,10 अप्रैल 2025(wni) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन किये। पूजन पुजारी श्री संजय शर्मा, पुजारी श्री राजेश शर्मा व श्री आकाश पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय और लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह का सम्मान स्मृति चिन्ह,शाल और प्रसाद देकर किया गया।धर्मेंद्र वेबन्यूज उज्जैन।

प्रदेश के विकास पुरुष को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं...

उज्जैन ।मध्यप्रदेश के मुखिया और लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को वेबन्यूज़ परिवार की ओर  से अनंत शुभकामनाएं एवं बधाईया । भगवान श्री महाकाल से प्रार्थना करते है कि वह हमारे नेता जी पर सदैव आशीर्वाद बनाये रखे । धर्मेंद्र वेबन्यूज़ उज्जैन।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में संध्या आरती पश्चात होलिका का दहन हुआ संपन्‍न..

उज्जैन 13 मार्च 2025 (wni)श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में होली का पर्व बडे ही हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्‍यता है कि, होलिका अज्ञान व अहंकार को निरूपित करती है, इसलिए अपने जीवन को प्रगति की ओर ले जाना कर्मयज्ञ है, जैसे अग्नि समापन का प्रतीक है वैसे ही अगले दिन होने वाला रंगोत्‍सव सृजन का प्रतीक है | पौराणिक कथाओ के अनुसार, भक्त प्रह्लाद की भक्ति के कारण होलिका का अंत हुवा, जो यह दर्शाता है कि, सत्य और धर्म के पथ पर चलने वालो की हमेशा विजय होती है |
                                श्री महाकालेश्वर मंदिर में 13 मार्च 2025 को संध्या आरती के पूर्व नैवेद्य कक्ष में श्री चन्द्रमोलेश्वर भगवान, कोटितीर्थ कुण्ड पर श्री कोटेश्वर- श्री रामेश्वर व सभा मण्डप में श्री वीरभद्र को गुलाल अर्पण करने के पश्यात संध्या आरती में भगवान श्री महाकालेश्‍वर को परम्परानुसार शक्कर की माला धारण करवाने के पश्यात गुलाल अर्पित किया गया  |
भगवान श्री महाकालेश्‍वर भगवान जी की संध्या आरती के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में ओंकारेश्वर मंदिर के सामने श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी श्री घनश्याम शर्मा द्वारा विश्व मे सबसे पहले प्रज्जवलित होने वाली कण्ड़ों व लकडी से निर्मित होलिका का विधिवत पूजन- आरती के होलिका दहन किया गया।धर्मेंद्र जायसवाल वेबन्यूज़ उज्जैन।