पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा व मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री जूनवाल द्वारा संतश्री का सम्मान...

उज्जैन 05 अगस्त 25(wni) श्री पंच दशनाम जूना अखाडें के श्री महंत हरि गिरि महाराज ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये । पूजन श्री अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) द्वारा सम्पन्न करवाया गया। 
पूजन उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा व मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा संतश्री का सम्मान किया गया।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

उज्जैन में स्मार्ट मीटर और बिजली निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन...

उज्जैन(wni) 4 अगस्त 25 मध्यप्रदेश में बिजली के निजीकरण और प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी व ग्रामीण कांग्रेस सेवादल ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बिजली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ता से लूट का जरिया बनेंगे, जिससे जनता का विश्वास बिजली कंपनी से उठता जा रहा है।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी  एवं चैन सिंह चौधरी ने मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी वल्लभ नगर जोन कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बिजली संशोधन विधेयक 2022 के तहत प्रदेश भर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन उपभोक्ताओं को इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं दी जा रही और उनकी सहमति के बिना जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। कई स्थानों पर उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया, लेकिन फिर भी बिजली कंपनी मनमानी कर रही है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि यह स्मार्ट मीटर सुनियोजित तरीके से आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने के लिए लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर के जरिए कंपनियाँ अलग-अलग समय में अलग-अलग टैरिफ प्लान लागू कर महंगी दर पर बिजली बेचेंगी। इसके अलावा, बिजली का उपयोग पहले और भुगतान बाद में करने का जो उपभोक्ताओं का अधिकार है, उसे छीनने की कोशिश की जा रही है। 
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए, बिजली के संपूर्ण निजीकरण पर रोक लगाई जाए और बिजली संशोधन विधेयक 2024 को रद्द किया जाए, हाल ही में बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए, सुचारु रूप से कार्य कर रहे चालू मीटरों को बिना आवश्यकता बदला न जाए जैसा कि विद्युत नियामक आयोग के आदेश में भी स्पष्ट है, और जुलाई 2025 में जारी किए गए अवैधानिक व अधिक राशि वाले बिजली बिलों को संशोधित कर नियमानुसार किया जाए।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही उपभोक्ताओं की मांगों पर अमल नहीं किया तो प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर निगम में नेता प्रति प्रतिपक्ष रवि राय, माया त्रिवेदी, विवेक यादव, शहर संगठन मंत्री अजय राठौर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ठाकुर, पार्षद सपना सांखला, प्रेमलता रामी, आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जाट, पार्षद इमरान खान, ललित मीणा, बबलू खींची, परमानंद मालवीय, रफीक जागीरदार, युनूस खान, रफीक जागीरदार, युनूस खान, मुकुल घुराया, अभिषेक शर्मा, वीरेंद्र गोसर, महेंद्र चौधरी, आनंद मीणा, राजेंद्र चंदेल, रिज़वान, हेमंत पवार, देवीलाल जाटवा, नीलम विश्वास, रश्मि त्रिवेदी, शाहिदा खान, साहिन खान, इकबाल खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश जैन, शेर खान सहित बड़ी संख्या में वार्ड 3 के बिजली उपभोक्ता, कांग्रेस सेवादल पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त पंवार ने दी।वेबन्यूज उज्जैन।

भारत सरकार ने उज्जैन में आकाशवाणी के लिए स्टूडियो सेटअप की दी मंजूरी...

भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 1, 2025, (wni)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शुक्रवार की शाम केन्द्रीय सूचना प्रसारण सचिव श्री संजय जाजू ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में भेंट कर उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो सेटअप स्थापित करने का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस स्वीकृति के लिए भारत सरकार का आभार मानते हुए कहा कि मालवा क्षेत्र की समृद्ध कला और सांस्कृतिक परम्पराएं हैं। आज के सूचना युग में अन्य जन माध्यमों के साथ प्रसारण माध्यमों का विशेष महत्व है। आकाशवाणी की अपनी प्रामाणिकता है। इस नाते मालवा अंचल में इंदौर के साथ ही उज्जैन एक महत्वपूर्ण केंद्र है जहां आकाशवाणी के स्टूडियो सेटअप की आवश्यकता थी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उन्होंने गत 8 जुलाई को केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरूगन से भेंट की थी। भारत सरकार से उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र एवं स्टूडियो सेटअप का आग्रह किया गया था। भारत सरकार द्वारा इसे स्वीकृत किया गया है। इस प्रक्रिया के पूरा होने तक आकाशवाणी इंदौर से सप्ताह में छह दिन अल्पकालिक प्रसारण की व्यवस्था की गई है।वेबन्यूज

न्यायाधीश श्रीमती किरणसिंह की सेवानिवृत्ति पर अभिनन्दन के साथ बिदाई

उज्जैन(wni)कुटुंम्ब न्यायालय के प्रधान पीठासीन न्यायाधीश के पद से 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत हुई श्रीमती किरणसिंह का मंण्डल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष-ओम सारवन,प्रशिक्षित मध्यस्थ-ठाकुर हरदयालसिंह एडवोकेट,बार के पूर्व अध्यक्ष-पंण्डित विनय ओझा,पंण्डित दिनेशचन्द्र पण्डया,पंण्डित सुरेंन्द्र चतुर्वेदी,उपाध्यक्ष-सुरेंन्द्र मेहता,कोषाध्यक्ष- पंण्डित देवेंन्द्र शर्मा,जुबेर कुरेशी,शैलेश शास्त्री,कुंवर कर्णसिंह,राधे राजपूत,शैलेश मानना आदि ने साफा बांधकर ,माला ,पुष्पमाला,शाल श्रीफल,सरोपा से अभिनंदन कर बाबा महाकाल का चित्र भेंट किया । इस अवसर पर श्रीमती सिंह नें कहा कि न्यायिक सेवा में 21 नवंबर 1997 से आज तक सेवाएं दी किंतु धार्मिक,ऐतिहासिक नगरी उज्जैन से आज सेवानिवृत्ति होने पर यहां की सुखद अनुभूति एवं यादें मेरे जीवन की अमिट यादें बन गई । वेबन्यूज उज्जैन।


भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मध्य रात्रि में पट खुले...

उज्जैन 29 जुलाई 2025(wni)   साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खुलने वाले भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के पट  रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में खोले गए ।
मंदिर के पट खुलने के बाद सर्वप्रथम श्री पंचायती महानिर्वाणीअखाडा श्री महाकालेश्वर मंदिर के महंत श्री विनीतगिरी महाराज जी ने विधि-विधान से श्री नागचंद्रेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।
श्री नाग चंद्रेश्वर की प्रतिमा के पूजन के पश्चात श्री नागचंद्रेश्वर के शिवलिंग का पूजन और अभिषेक किया गया । 
पूजन अर्चन के बाद भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए ।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में किया प्रदर्शनी "सदानीरा" का शुभारंभ..

भोपाल  28 जुलाई, 2025, (wni)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप राज्य सरकार ने 30 मार्च से 30 जून 2025 तक 90 दिवसीय जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया। सम्पूर्ण प्रदेश में चले इस अभियान में जनभागीदारी की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। स्थानीय नागरिकों ने जल संरक्षण के प्रति अपनी सहभागिता सुनिश्चित की नदियों, जलस्रोतों व जल संरचनाओं को संरक्षित करने 2 लाख 30 हजार 740 से अधिक जलदूतों ने पंजीयन कराया। अभियान के अंतर्गत अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करते हुए मध्यप्रदेश में 84 हजार 726 खेत तालाब, 1 लाख 4 हजार 276 कूप रिचार्ज पिट और 1283 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया। इतना ही नहीं जल संचय करने वाले जिलों में खंडवा देशभर में नबर वन बना और राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश, देश में चौथे स्थान पर रहा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में जल गंगा संवर्धन अभियान की उपलब्धियों पर केंद्रित प्रदर्शनी "सदानीरा" का शुभारंभ कर संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार भी मौजूद रहे।वेबन्यूज।

बरसते पानी में उज्जैन की बदहाली के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन...

उज्जैन(wni)उज्जैन शहर बदहाल है, सड़कें जर्जर, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पीने का पानी नहीं, जो पानी मिल रहा वह भी गंदा, आये दिन चोरी, लूटपाट की घटना, हत्या, बलात्कार, शहर में ट्राफिक व्यवस्था ध्वस्त, जगह-जगह चक्काजाम, मुख्यमंत्री का गृहनगर होने के बावजूद आमजन को मुलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही। ऐसे बदहाल उज्जैन में फैल साबित हो रही भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार के विरोध में शहर और जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल मंदिर पर धरना दिया गया। धरने में कांग्रेस नेताओ ने शहर की मूलभूत समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। 
शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में बरसते पानी में कांग्रेसियों ने धरना दिया। धरने में प्रमुख रूप से कमल पटेल, डॉ बटुक शंकर जोशी, मनोहर बैरागी, रवि राय नेता प्रतिपक्ष, अजीत सिंह ठाकुर सहित अन्य नेताओ ने बिगड़ी कानून व्यवस्था, गंदे पानी की सप्लाई, बिजली के भारी भरकम बिल को प्रमुख रूप से उठाया और उन्हें हल करने की मांग की। मुकेश भाटी ने कहा उज्जैन सहित पूरे मध्यप्रदेश में खाद की उपलब्धता में कमी के कारण कृषक काफी परेशानी हैं। नशे के बढ़ते कारोबार के कारण युवाओं में नशे की लत दिनों दिन बढ़ती जा रहीं हैं, नशे के कारण उज्जैन सहित प्रदेश में असामाजिक घटनाए घटित हो रहीं हैं। सडको की हालत जर्जर है, सड़के खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रहीं हैं, सडकों पर हो रहें बड़े-बड़े गड्ढो के कारण बारिश का पानी भर जाने से आवागमन में काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। मंहगी बिजली होने के बाद भी रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती हैं, बार-बार बिजली के गुल होने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं। नर्मदा को उज्जैन लाने के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद जनता को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा हैं। जो पेयजल उपलब्ध हो रहा हैं वह भी गन्दे पानी के रूप में सप्लाय हो रहा है। नगर निगम के संपत्तिकर में जो वृद्धी की गई हैं उसे वापस लिये जाने की भी मांग की गई। उज्जैन शहर अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो के गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं, उसे पुनः चालू किया जावें। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि इस अवसर पर अशोक सारवान, सुनील कछवाय, अभीषेक शर्मा, विरेन्द्र गोसर, श्रवण शर्मा, मुजीब सुपारी, रमेश परिहार, सतीश मरमट, सोनिया ठाकुर, सपना सांखला, प्रेम लता रामी, अर्पित दुबे, मोहित जयसवाल, जाहिद पहलवान, छोटेलाल मंडलोई, राजेंद्र राठौर, ओमप्रकाश रामी, उत्तम जयसवाल, श्याम जटिया, नीलम विश्वास, रश्मि त्रिवेदी, आनद मीणा, प्रकाश सोलंकी, चुन्नी लाल धैर्य, श्याम जटिया, परमानंद मालवीय, संजय आंजना, बलराम पटेल, अर्पित यादव, संचित शर्मा, अर्पण राठौर, मनीष गोमे, सत्यनारायण राठौर, असलम चूड़ी वाले, दीपेश जैन, बबलू खींची, आनंद मीणा, वरूण शर्मा, फूल चंद जडिया, ललित मीणा, लकी ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, दानेश राठी, संदीप सूर्यवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ज्ञापन का वाचन रवि राय ने किया। संचालन राजेश राणा ने किया ओर आभार असलम लाला ने माना।वेबन्यूज उज्जैन।

गर्भगृह में अनाधिकृत प्रवेश करने वाले विधायक व उनके पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग...

उज्जैन। महाकाल मंदिर गर्भगृह में इंदौरी विधायक गोलू शुक्ला एवं उनके पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला द्वारा नियम विरूध्द अनाधिकृत प्रवेश एवं कर्मचारियों से विवाद के मामले में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने महाकाल मंदिर प्रशासक का घेराव किया।
23 जुलाई बुधवार को निर्धारित समय से पूर्व ही शहर कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओ की भीड़ जमा होना शुरु हो गई। तेज बारिश में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से पैदल हाथो में तख्तियां लेकर निकले। कंठाल, सती गेट से नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी मंदिर प्रशासक कार्यालय पहुंचे जहां जमकर नारे बाजी की। संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि प्रदर्शन को शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, अजीत सिंह, माया त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा सहित कई वरिष्ठजनों ने संबोधित किया। संचालन एवं ज्ञापन का वाचन करते हुए नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने इंदौरी विधायक और उनके पुत्र पर एफआईआर की मांग की। साथ ही मंदिर के गर्भ गृह में प्रतिदिन 12 से 4 आम जन को प्रवेश दिये जाने की मांग की। इस अवसर पर करण कुमारिया, गब्बर कुवाल, सतीश मरमट, विरेन्द्र गोसर, हेमंत गोमे, श्रवण शर्मा, रमेश परिहार, दारा सिंह राणा, अशोक भाटी, चंद्रभानसिंह चंदेल, वीनू कुशवाह, देवव्रत यादव, सोनिया ठाकुर, सपना सांखला, प्रेमलता रामी, ऊषा मालवीय, रश्मि त्रिवेदी, हिमांशू शर्मा, फूलचंद जरिया, विजय यादव, आनद मीणा, ललित मीणा, देवेंद्र पाटनी, जीतेंद्र डागरे, गजेन्द्र मारोठिया, चंदू यादव, आलम काला, संदीप सूर्यवंशी, कृष्णा यादव, अर्पित यादव, प्रकाश सोलंकी, महेंद्र कडेला, परमानंद मालवीय, असरार मामू, समद खान, छोटे लाल मंडलोई, ईमरान खान, अनवर नागोरी, फिरोज़ पठान, विक्रम सिंह पटेल, बाबू यादव, शाहनवाज खान, सतीश मंडलोई, पवन यादव, अर्पन राठोर, लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, संचित शर्मा, दिपेश जैन वरूण शर्मा, निखिल गोठवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, श्रध्दालुजन मौजूद रहे। ज्ञापन का वाचन नेता प्रति पक्ष रवि राय ने किया।वेबन्यूज उज्जैन।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राम घाट पर भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन अर्चन किया...

उज्जैन,21 जुलाई(wni)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर की दूसरी सवारी के दौरान क्षिप्रा नदी के तट पर भगवान श्री महाकालेश्वर के चंद्रमोलेश्वर स्वरुप में पालकी पहुंचने के बाद क्षिप्रा नदी के जल से उनका पूजन अर्चन किया । उल्लेखनीय है कि भगवान श्री महाकालेश्वर की दूसरी सवारी के दौरान मुख्यमंत्री की मंशानुरूप रामघाट पर पुलिस बैंड के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई । इस दौरान उड़ीसा के जनजातीय कलाकारों के दल के द्वारा शंख हवनी नृत्य और छत्तीसगढ़ के जनजातीय कलाकारों के द्वारा पंथि नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई ।
   वहीं रामघाट के दूसरी तरफ दत्त अखाडा घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार किया गया। साथ ही कलाकार सुश्री लक्ष्मी तलरेजा के द्वारा भगवान शिव पर आधार‍ित भजन प्रस्तुत किए गए । भगवान श्री महाकालेश्वर की पालकी के रामघाट पहुंचने पर शंखनाद किया गया । इसके पश्चात विधिवत भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन अर्चन संपन्न करवाया गया और भगवान श्री महाकालेश्वर की आरती की गई । आरती के पश्चात भगवान श्री चंद्रमोलेश्वर स्वरुप में भक्तों का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले ।
 इस दौरान भक्तजन बड़ी संख्या में सवारी में सम्मिलित हुए । 
मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन अर्चन कर प्रदेश की सुख समृद्धि और विकास की कामना की । 
इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ,प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल , नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ,विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा ,महापौर श्री मुकेश टटवाल , श्री संजय अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में किये 7 लाख ओम नमः शिवाय जाप...

उज्जैन(wni)श्रावण मास में ओम नमः शिवाय जप समिति एवं बागेश्वर महादेव सेवा समिति बागपुरा द्वारा 15 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दौरान ओम नमः शिवाय जाप का आयोजन किया। समस्त रहवासियों एवं सोनू ललावत मित्र मंडल द्वारा इस दौरान 7 लाख ओम नमः शिवायः के संगीत मय महा जाप किये।
रवि राय एवं समाजसेवी हरिसिंह यादव ने बताया कि श्री हरि आध्यात्मिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में संपूर्ण शहर के मठ, मंदिर, आश्रम, स्कूल कॉलेज में ओम नमः शिवाय के जाप निरंतर जारी हैं। इस धार्मिक अनुष्ठान में अब तक एक करोड़ से अधिक ओम नमः शिवाय के जाप हो चुके हैं। हरि सिंह यादव, रवि राय ने बताया कि भगवान महाकालेश्वर की इस नगरी में साधु संतों के सानिध्य में निरंतर ओम नमः शिवाय का जाप जप समिति सदस्यों और सहयोगी संस्थाओं के स्थान पर भी किया जाएगा। समिति सदस्यों की भावना है कि भगवान त्रिलोकी नाथ की नगरी में पूरे सावन मास प्रतिदिन लाखों की तादाद में ओम नमः शिवाय के जाप किया जाए। रवि राय ने कहा कि जो भी समाज संस्थाएं ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहती है उनसे अनुरोध है कि हमसे संपर्क करें ताकि भगवान शिव की नगरी में जीवन को उन्नति प्रदान करने वाला ओम नमः शिवाय जप साधना हम सब मिलकर कर सके।वेबन्यूज उज्जैन।